• Latest Posts

    जानिए रुद्राक्ष का विभिन्न रोगों में क्या उपयोग किया जाता है

    रुद्राक्ष का विभिन्न रोगों में उपयोग 

    (1) उच्च रक्तचाप के रोगियों हेतु तो रुद्राक्ष माला एक वरदान स्वरूप है। यह रक्तचाप को नियन्त्रित रखती है। इसके लिये यह जरूरी है कि रुद्राक्ष के दाने अथवा रुद्राक्ष की माला रोगी के हृदय तक लटकती रहे।

    (2) रुद्राक्ष को दूध में उबालकर उस दूध को पीने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और खाँसी में भी आराम मिलता है। 

    (3) रुद्राक्ष के दाने को पानी में घिसकर अगर विषाक्त फोड़ों पर इसका लेप किया जाये तो फोड़े ठीक हो जाते हैं।  

    (4) रुद्राक्ष के दाने को रात को ताँबे के बर्तन में जल भर कर उसमें डाल दें। सुबह दानों को निकाल कर खाली पेट उस जल को पीने से हृदय रोग तथा कब्ज इत्यादि में लाभ मिलता है।

    (5) आयुर्वेदिक दृष्टि से रुद्राक्ष को महौषधि माना गया है। इसके बारे में कहा गया है कि यह उष्ण तथा अम्ल होता है। इसी कारण यह वात तथा कफ एवं अन्य रोगों का शमन करता है। उष्ण होने के कारण यह सर्दी तथा कफ से होने वाले सभी रोगों में लाभदायक माना गया है।

    No comments